राजनगर महाविद्यालय का विधायक ने किया निरीक्षण
Shubham kori-9039479141,7898119734
डोला। यूँ तो कहा जाए की देश के कुल बजट के राशि के ढाई प्रतिशत को बढ़ाकर कर साढ़े छ: प्रतिशत शिक्षा एवं शिक्षण संस्थानों के लिए उपयोग किया जाना सुनिश्चित होने वाला है। अब और भी आधुनिक प्रणाली को शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला है,पर इसी के विपरीत एक एक सुविधा को तरस रहा है, भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आकर शासकीय छात्र विद्यालय को महाविद्यालय बनाने की हरी झंडी देकर चले गये,उस वक्त के तत्कालीन गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह जी आए थे इस महाविद्यालय का उद्घाटन करने,पर उद्घाटन करने से क्या कर्तव्य पूर्ण हो गया। एक महाविद्यालय संचालन के लिए क्या क्या मूलभूत आवश्यक्ताए होती है और किन किन जद्दो जेहद का सामना करना पड़ता है,क्या उन्हें पता था। अब क्रमवार अगर लिखना प्रारम्भ कर दे तो पूरा अंक भर जाएगा की कितनी समस्याओं से जूझ रहा यह महाविद्यालय।
तुरन्त नए कमरे बनाने का आदेश पारित
निरीक्षण के दौरान विधायक ने देखा मात्र दो कमरो में चल रहा पूरा महाविद्यालय छात्रों को बैठने के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं थी विधायक द्वारा तुरंत ही एक अतिरिक्त कमरा बनाने का आदेश पारित किया।
महज दो कमरों में संचालित
राजनगर महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर माया पारस ने बताया कि 2016 से संचालित महाविद्यालय में आज 83 बच्चे अध्यनरत हैं जिसमें 83 बच्चों को महज दो कमरों में शिक्षा दी जा रही हैं, जिसमें की एक कक्ष में फस्ट ईयर व दूसरे कक्ष में सेकंड ईयर व फाइनल के साथ ही हमारे कार्यालय भी हैं, जिसमें की बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में अशुबिधा हो रही हैं अगर हमें एक और कमरा मिल जाए तो बच्चों की शिक्षा देने में कॉफी सुधार किया जा सकता है।
एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन
एनएसयूआई के कार्यकर्ता पंकज विश्वकर्मा, पार्वती यादव, तिलक राज, शहनाज बानो, हंसा गोड, प्रियंका चौधरी द्वारा विधायक को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिला प्रसाधन की मांग, खेलकूद की सामग्री की मांग, शिक्षकों की मांग, पानी की समस्याओं की मांग, किया गया जिसमें तत्काल कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा संज्ञान लेते हुए महिला प्रसाधन का निर्माण करने की व्यवस्था तुरंत कराने का आदेश दिया गया।
यह रहे उपस्थित
कोतमा विधायक सुनील सराफ के साथ विधायक प्रतिनिधि अशोक जेठानी, मंडल अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, जगदीश पटेल, अजय सिंह,राजू श्रीवास्तव, हरिशंकर दुबे एवं कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहे।