राजनगर सेे छत्तीसगढ में हो रही शराब की अवैध तस्करी

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। नवागत कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा अवैध रूप से बेची जा रही शराबों पर भी सख्त कार्यवाही करने के लिए अबकारी विभाग व पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं लेकिन कलेक्टर के भी आदेश कोरे साबित हो रहे हैं। इन दिनों एक बार फिर शराब माफियाओं ने अपना कारोबार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की ओर फैला दिया है। रोजाना बड़े वाहनों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ की सीमा तक पहुंचा दिया जाता है जिसकी जानकारी स्थानीय थाना को भी है इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के संपूर्ण शराब दुकान शासकीय हो जाने से इस समय छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से घिरे राजनगर के शराब माफियाओं की चांदी हो गई है।वाहनों से पहुंच रही शराबशराब माफियाओं द्वारा शराब बोलेरो में भरकर राजनगर स्टेडियम के पास बने स्थाई अड्डे में भेजवाया जाता है। जो खोंगापानी, लेदरी, मनेंद्रगढ़ शहर में पैकारी के रूप में या फिर होटलों में बेची जाती हैं। वही मरवाही दानी कुंडी क्षेत्रों में  शराब ठेकेदार द्वारा अपने निजी वाहन या छत्तीसगढ़ के लग्जरी वाहनों के माध्यम से अवैध शराब का संचालन  कराया जाता है। जिससे छत्तीसगढ़ शासन को प्रति माह  करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ता है  वहीं स्थानीय शराब माफिया द्वारा शराब की तस्करी कर करोड़ों का वारा न्यारा किया जा रहा है जिसको देखते हुए वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शराब दुकान में शासकीय कर्मचारियों द्वारा शराब बेची जा रही है बंद का उठा रहे फायदाकोयलांचल क्षेत्र राजनगर के शराब माफिया और ठेकेदार छगा में शराब के बिक्री के बंद होने का फायदा उठा रहे हैं। आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब खपाई जा रही है ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के आखरी छोर पर बसे राजनगर में वर्तमान में तीन अंग्रेजी शराब दुकान है , एक देसी शराब दुकान है जिसे एक ही ठेकेदार के द्वारा चलाया जा रहा है। जो कि छत्तीसगढ़ के दो किनारों से महज 2 किलोमीटर पर स्थित है, वही जिस ठेकेदार द्वारा राजनगर में इन चारो शराब दुकानों का ठेका चलाया जा रहा है, वह पूर्व में छत्तीसगढ़ के कई राज्यों में शराब का ठेका चला चुका है। जिस कारण उसकी सेटिंग पहले से उन क्षेत्रों में बनी हुई है जिसका फायदा उठाते हुए राजनगर शराब दुकान ठेकेदार द्वारा बेखौफ छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की शराब की तस्करी की जा रही है। जिससे दिन-रात छत्तीसगढ़ के सीमा क्षेत्र से जुड़े क्षेत्रों में अवैध शराब भेजी जा रही है। जिससे हर रोज छत्तीसगढ़ शासन को लाखों का चूना लग रहा है वही छत्तीसगढ़ शासन की नीति भी फेल होते दिख रही है ।गली-गली बिक रही अवैध शराबवहीं ग्राम पंचायत बनगवां राजनगर के जनपद सदस्य रविंद्र सिंह द्वारा गली गली में बेची जा रहे अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए रामनगर थाने में शिकायत दी है। जिसके 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी प्रकार से कोई कार्यवाही न होनें से साफ दिखाई पड़ता है कि पुलिस की भूमिका भी इसमें सम्मिलित है। वही शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया कि अगर उसकी शिकायत पर पुलिस कार्यवाही नहीं करती तो वह धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। 

इनका कहना है-

वैसे तो अवैध शराब की कार्यवाही बीच.बीच में की जाती है अगर अवैध शराब  मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रही  है ऐसी सूचना नहीं आई है जैसे ही सूचना आएगी कार्यवाही की जाएगी।

वीभेन्दु वेंकट टांडियाथाना प्रभारी राजनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *