राजवी ढ़ाबे में बिक रही थी अवैध शराब, 43 लीटर अंग्रेजी शराब सहित मालिक गिरफ्तार

0

(शुभम तिवारी-7879308359)

उमरिया। बस स्टैण्ड में स्थित राजवी ढ़ाबे में लंबे अर्से से अवैध शराब परोसी जा रही थी, पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बिक्री का भण्डाफोड़ किया है। शुक्रवार की शाम की गई कार्यवाही में 25 हजार रूपये की 43 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई है, आरोपी ढ़ाबा संचालक राजभान द्विवेदी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह मिला ढ़ाबे में
विशेष टीम के द्वारा की गई कार्यवाही में आईव्ही के 19 क्वाटर, गोवा के 21, रॉयल स्टैक के 18, रॉयल चैलेंज के 11, मैकडॉवल के 19, मैजिक मूवमेंट के 7, प्लेन के 61, हेवर्डस बीयर 3, हंटर 7, किंगफिशर 14 कुल 43 लीटर अंग्रेजी शराब का जखीरा ढाबे से कार्यवाही के दौरान जब्त हुआ है।
नाक के नीचे बिक्री
राजवी ढ़ाबे में लंबे अर्से से अवैध शराब परोसी जा रही थी, अचरज की बात यह है कि यह अवैध कारोबार कोतवाली के पीछे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के कार्यालय और बंगले से 50 मीटर के अलावा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर बंगले के समीप बड़े अधिकारियों के नाक के नीचे अवैध शराब दिन-दहाड़े बेची जा रही थी। जानकारी के मुताबिक यह पूरा कारोबार पूर्व से तैनात अधिकारियों के संरक्षण में फल-फूल रहा था। कार्यवाही की खबर मिलते ही संरक्षणकर्ताओं की सांस भी फूल रही थी।
अवैध कारोबार पर शिकंजा
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जब से प्रभार सम्हाला है, जिले भर में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, जिससे हड़कंप भी अवैध कारोबारियों में देखने को मिल रहा है, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार संचालित नहीं होने दिया जायेगा। अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed