रेंजर के आदेश से चौकीदार को मिला रोजगार
Shubham kori-9039479141,7898119734
फुनगा। अनूपपुर वन परिक्षेत्र के फुनगा बीट में 25 वर्षो से चौकीदारी कर सेवा दे रहा गुण्डुल पाव निवासी ठूठी फुनगा जो बीते चार माह पूर्व खेती कार्य के कारण वन विभाग के कार्य में उपस्थित नही दे पाया था। वन विभाग के द्वारा गुण्डुल पाव को कार्य से बाहर कर दिया गया था। चार माह से परेशान पहुंचा अनूपपुर रेंजर ऑफिस में रेंजर से अपना समस्या सुनाया कि 25 वर्षो से सेवा दिया मैने और अब कहॉ जाऊं रेंजर ने फुनगा बीट गार्ड को फोन कर आदेश दिया कि 1 मार्च से गुण्डुल पाव को वन विभाग के चौकीदार के कार्य में पदस्थ किया जाए।