रोजगार मेला के माध्यम से 386 युवाओं को जॉब ऑफर *जिला प्रशासन व जिला रोजगार कार्यालय द्वारा किया गया आयोजन* आई टी आई परिसर में हुआ आयोजन
आकाश गुप्ता रिपोर्टर✍✍
8889659041
अनूपपुर 27 अगस्त 2021/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन के जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन शासकीय आई टी आई परिसर अनूपपुर में किया गया।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिंद नागदेवे के नेतृत्व में आयोजित
जिला स्तरीय रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 23 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मेला में कुल 527 युवाओं ने पंजीयन कराया तथा 386 युवाओं को प्रारंभिक रूप से जॉब ऑफर प्रदान किया गया है। रोजगार मेले में आए युवक एवं युवतियां सर्वप्रथम अपना पंजीयन कराकर अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधियों के पास अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार दस्तावेज जमा कर काउंसलिंग कराई और रोजगार के अवसर प्राप्त किए हैं। चयनित युवा एवं युवतियों को अलग-अलग कंपनियों के नियम निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान कर प्लेसमेंट दिया जाएगा। रोजगार मेले को सफल बनाने में जिला के प्रत्येक विकासखंड में ग्रामों में इसका प्रचार-प्रसार किया गया था। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवक एवं युवतियां इस रोजगार मेले में उपस्थित हो सके। कार्यक्रम का समन्वय श्री विजय शर्मा (प्रभारी प्राचार्य) व आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री दशरथ झारिया द्वारा किया गया। कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा रोजगार के संबंध में सार्थक जानकारियां युवक-युवतियों को प्रदाय की गई एवं उन्हें सफलता की राह में चलने हेतु प्रेरित किया गया मौके पर चिन्हित युवक-युवतियों को जॉब ऑफर लेटर का वितरण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह, श्री विजय कुमार शर्मा एवं श्री दशरथ झारिया द्वारा किया गया।
रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा 386 युवाओं एवं युवतियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह, प्रभारी प्राचार्य आईटीआई श्री विजय कुमार शर्मा, प्रतिनिधि रोजगार कार्यालय शहडोल, जिला प्रबंधक श्री दशरथ झारिया, सहायक जिला प्रबंधक श्री दीपक मोदनवाल एवं ब्लॉक प्रबंधक सीमा पटेल, मो. तारिक, शैलेंद्र सिंह, संजय विश्वास, दिव्या सिंह, संध्या मिश्रा एवं कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ ही आईटीआई, महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।