लाठियों से पीटकर कर दी हत्या
(अनिल साहू+91 70009 73175)
चंदिया। थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कौडिय़ा में रहने वाले भगवान दास साहू नामक ग्रामीण की आपसी रंजिश के कारण लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की खबर मिलने के बाद चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा आदि किया, वहीं आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में भी पुलिस ने सफलता अर्जित की। पुलिस सूत्रों की मानें तो बीते सप्ताह किसी मामूली विवाद को लेकर मृतक और रामदयाल उर्फ रज्जू यादव की कहासुनी हो गई थी और मृतक ने रज्जू के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद रज्जू मौके की तलाश में था, मंगलवार को रज्जू का भाई रामकिशोर उर्फ लाला उसके साथ था, दोनों ने मिलकर पूर्व से ही भगवानदास साहू को मारने की योजना बनाई और दोनों ने मिलकर उस पर लाठियों से गंभीर प्रहार किये और उसे तब तक पीटते रहे जब तक कि वह काल का ग्रास नहीं बन गया। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरायत में ले लिया है और विवेचना शुरू कर दी है।