वार्ड- वार्ड घूम कर बांट रहे राशन, कर रहे हैं समस्याओं का निराकरण
कोतमा | लॉक डाउन के कारण हो नगर भर में गरीब तबके के मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही समस्याओं को जानने और उनका निर्माण करने हेतु कोतमा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पति के साथ पार्षदों तथा वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता के साथ मिलकर हर घर तक पहुंच कर समस्या का जायजा ले रहे हैं जिसके बाद उसका निराकरण कर गरीब तबके मजदूरों तक राशन मुहैया कराने तथा अन्य जरूरी वस्तु उपलब्ध करा रहे हैं | इसी क्रम में 3 अप्रैल को अध्यक्ष पति के साथ वार्ड क्रमांक पांच , वार्ड नंबर 1 , वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 10 वार्डो में पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जाकर भोजन एवं राशन व्यवस्था का जायजा लेते हुए लोगों की परेशानियां सुनी तथा हर संभव प्रयास समस्या हल करने का आश्वासन दिलाया | गौरतलब है कि विगत कई दिनों से देशभर में लॉक डाउन लगा हुआ है जिसके कारण गरीब तबके के मजदूर वर्ग के कार्य बंद हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहनी धर्मेंद्र वर्मा एवं उनके परिवार जनों के द्वारा गरीब तब कुछ लोगों को भोजन की व्यवस्था की जा रही थी जिसके बाद दो अप्रैल से वर्मा परिवार के साथ अन्य दानदाताओं ने अपने हाथ खोल दिए हैं तथा प्रत्येक दिन नए-नए समाजसेवियों द्वारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है वही शहर में गरीब तबके तथा मजदूर वर्ग को आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोगों तक पहुंच कर राशन वितरण का कार्य अध्यक्ष पति एवं सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा, भाजपा नेता हनुमान गर्ग भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, युवा नेता जितेंद्र भट्ट, भाजपा नेता दीपू सोनी, रोशन वारसी के साथ वाडो के पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किया गया|