विगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़े अवैध उत्खनन , अमेहटा प्लांट के संचालकों ने भी किया स्थानीय लोगों का शोषण,नौकरी देने का वादा भी नहीं किया पूरा, पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने जड़े गंभीर आरोप
विगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़े अवैध उत्खनन , अमेहटा प्लांट के संचालकों ने भी किया स्थानीय लोगों का शोषण,नौकरी देने का वादा भी नहीं किया पूरा, पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने जड़े गंभीर आरोप
कटनी। पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध उत्खनन सहित अन्य स्थानीय लोगों का शोषण,नौकरी देने का वादा भी पुरा नहीं किया । ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तों जनहितों के तमाम मुद्दों कों सुलझाया जाएगा। उक्त आशय कुछ समय पूर्व भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा
विधानसभा क्षेत्र के अमेहटा में प्लांट की शुरुआत करते समय प्लांट प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को 60% रोजगार देने का वादा किया गया था। स्थानीय लोगों की जमीन हड़पने के लिए प्लांट प्रबंधन ने क्षेत्र के लोगों से रोजगार के झूठे वादे किए। वर्तमान में मात्र 20% स्थानीय लोग ही प्लांट में काम कर रहे हैं। बरही में सर्वाधिक भूमि घोटाले के मामले हुए हैं। अवैध कालोनियां एवं भूमि संबंधी अपराध हुए है । पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक श्री सिंह के साथ विजयराघवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सिंह उर्फ छोटू, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री गोलू सिंह निगहरा, पूर्व वीडीसी हरिशंकर गर्ग, राजा मुन्ना, ग्राम पंचायत चपना सरपंच केपी सिंह, राजेंद्र सिंह बघेल सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।