विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को चेतावनी पत्र जारी

अजय नामदेव-7610528622
अनूपपुर। अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री बी.के. द्विवेदी को जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया था, इस संबंध में द्विवेदी द्वारा नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया गया, जो कि संतोषजनक नहीं रहा। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने कार्यपालन यंत्री बी.के. द्विवेदी को चेतावनी पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में अनिवार्यत: उपस्थिति सुनिश्चित करें।