वॉचमैन के ऊपर चड़ी जेसीबी मशीन, युवक की मौके पर मौत
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। आज सुबह 5 बजे जैतहरी से ग्राम पगना रोड पर रोड का कार्य चल रहा था जिसमें से उसी गांव के एक व्यक्ति वॉचमैन का काम कर रहा था, जेसीबी ऑपरेटर की लापरवाही के कारण जेसीबी वॉचमैन के सर से चढ़ाते हुए आगे निकल गया। जहाँ मौके पर व्यक्ति खत्म होगा। जानकारी अनुसार वॉचमैन मनोज राठौर उम्र 23 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल से कर्मचारी अधिकारी लेबर सभी भाग गए। तत्काल वहां से जिसमें से 108 एंबुलेंस जैतहरी से गई पायलट धनीराम यादव बाबू बृजेंद्र कुमार शुक्ला मौके पर चेक किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था कुछ देर बाद डायल 100 पहुंची मौके का निरीक्षण किया गया।