शहडोल में जीएसटी की रेड…
(सुधीर यादव)
शहडोल! जिला मुख्यालय में इन दिनों टैक्स चोरी की शिकायतें जीएसटी कार्यालय कटनी व जबलपुर में आए दिन हो रही थी जिसके तारतम में आज जीएसटी टीम ने शहडोल के रोहित मोबाइल की 3 दुकानों में रेड मार दी है जहां उनके कागजों की जांच पड़ताल की जा रही है 11 सदस्य टीम द्वारा इस कारवायी को अंजाम दिया जा रहा है टीम के अधिकारी कर्मचारियों ने बताया है कि यह कार्यवाही दो से तीन दिन तक चलती रहेगी इसके पूर्व जीएसटी टीम ने विंध्य मेटल मार्ट बर्तन शॉप शहडोल और व्यवहारी में भी कार्यवाही की थी!
और इस तरह की कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी