सट्टा खिलाते दो आरोपी पकडाये
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। फुनगा चौंकी अंतर्गत ग्राम दैखल के दो स_ा खिलवाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडा है। जानकारी अनुसार सोमवार को लक्ष्मण प्रसाद दुबे पिता दशरथ दुबे निवासी दैखल व धनीराम केवट पिता जवाहर केवट उम्र 35 वर्ष निवासी दैखल के द्वारा सट्टा खिलवाने का कार्य किया जा रहा है, मुखबिर की सूचना फुनगा चौंकी की पुलिस ने उक्त जगह पर अचानक पहुंच कर कार्यवाही की जिसमें लक्ष्मण प्रसाद दुबे जो किराने की दुकान पर सट्टा खिला रहा था जिसके पास से सट्टा पर्ची व पेन एवं 430 रूपये नगद प्राप्त किये व धनीराम केवट अपने घर के पास सट्टा खिला रहा था जिसके पास सट्टा पर्ची व पेन एवं 250 रूपये नगद प्राप्त कर दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया गया।