सड़क दुर्घटना : बाइक सवार पहुंचा मौत के करीब,108 बनी सहारा
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढार से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिरहुली-चुहरी मार्ग पर स्थित ग्राम अकला में अभी से कुछ देर पहले ग्राम पंचायत बकहो के निवासी युवक राजू केवट पिता दशरथ केवट सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा 108 डायल कर दी गई,अभी से थोड़ी देर पहले 108 एंबुलेंस द्वारा युवक को अस्पताल ले जाया गया, स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की सांसें लगभग बंद हो चुकी थी, लेकिन पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा उसके मौत की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। स्थानीय ग्रामीणों व 108 की मदद से युवक के आवास पर सूचना भिजवा दी गई है,वहीं पुलिस तक अभी मामले की जानकारी नहीं लग पाई थी, इस संदर्भ में थाना प्रभारी को सूचना दी गई तो उन्होंने तत्काल जानकारी एकत्र करने और मौके पर पुलिस दल भेजने की बातें कहीं।