सब्जी एवं गल्ला विक्रेताओं का काला चिट्ठा मेरे पास मौजूद है- कलेक्टर
आदेशों का पालन न करने पर शहर को कर्फ्यू में तब्दील कर दिया जाएगा- कलेक्टर।
(अनिल लहँगीर)
बुढ़ार।नगर परिषद प्रांगण में कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सतेंद्र शुक्ला ने के नेतृत्व में सब्जी विक्रेताओं व थोक सब्जी व्यापारियों के साथ शुक्रवार को 12 बजे बैठक आहूत की गई ।। बैठक में थोक सब्जी विक्रेता एवं गल्ला व्यापारियों ने कहां की ट्रांसपोर्टिंग में दिक्कतें आ रही है, जिसके कारण बाहर से सामग्रियां नहीं आ पा रही है, शहडोल कलेक्टर ने त्वरित कटनी एसपी से फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टरों से बात की जाए, ट्रांसपोर्टिंग को रोकना उचित नहीं है, ट्रकों को शहडोल-अनूपपुर भेजा जाए, जिससे कि सामग्रियों की समस्याएं ना हो, समस्या होने पर बता दिया जाए कि कलेक्टर शहडोल का आदेश है ।
फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर से कहा कि हमें कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सब्जी की दुकान लगाने में परेशानी हो रही है कलेक्टर ने कहा कि पूरा देश परेशान है, रेलवे मार्केट में सब्जी दुकान लगाने से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है,इसलिए निर्णय लिया गया है कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम बुढार में सब्जी की दुकाने लगाई जाए और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखे, कलेक्टर ने थाना प्रभारी बुढार को आदेशित करते हुए कहा कि अगर कोई सब्जी विक्रेता मनमानी करता है तो उसे घर पर लॉकआउट कर दिया जाए ।।
कुछ सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि हम पुराने स्थान पर सब्जी लगाएंगे इस बात को सुनकर कलेक्टर भड़क उठे और कहा कि हर जगह सब्जी विक्रेताओं की मनमानी देखी जा रही है, अगर नियम का पालन नहीं किया गया तो पूरे शहर को कर्फ्यू में तब्दील कर दिया जाएगा। इसलिए बार-बार कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। जिन दुकानदारों को दुकाने लगानी है, वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें अन्यथा घर में लॉक डाउन हो जाए ।। कलेक्टर ने कहा कि गल्ला व्यापारी अगर कालाबाजारी करते हैं तो बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वे कोई भी हो सभी व्यापारियों का काला चिट्ठा मेरे पास मौजूद है और हम व्यापारियों का धैर्य देखना चाह रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि शासन के पास गेहूं चावल की कमी है, कुछ व्यापारी गेहूं 30 रुपए किलो बेच रहे हैं, अगर हम एक ट्रक गेहूं उसी रेट पर उनके घर में रखा देंगे फिर खरीदना सारी होशियारी धरी की धरी रह जाएगी। कलेक्टर ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब लोग बाग 200 किलोमीटर पैदल चल कर अपने घर पहुंच सकते हैं तो क्या लोग बाग चार कदम चल कर सब्जी नहीं ले सकते।
नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विश्नानी ने कहा कि बुढार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है बुढार डॉक्टर के द्वारा बाहर की दवाएं एवं जांच लिखी जा रही है गरीब आदमी एक तो बेरोजगारी व भुखमरी से परेशान है गरीब कहां से पैसा पाए तो बाहर की दवाई खरीदें एवं जांच कराए अगर हॉस्पिटल कर्मचारियों से कुछ कहा जाता है तो हॉस्पिटल कर्मचारियों के द्वारा कहा जाता है कि कलेक्टर का निर्देश दीवाल में चस्पा है जाकर पढ़ लो कलेक्टर ने तहसीलदार को आदेशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर हो रही समस्याओं को देखे। पुलिस अधीक्षक शहडोल ने कहां की जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनसे पुलिस सख्ती से पेश आएगी 4 दिनों से समझाइश दी जा रही है इसके बावजूद भी कुछ लोग समझने को तैयार नहीं है थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि नगर के कुछ किराना दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने कहां कि जिन दुकानदारों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज की जाए । इस अवसर पर तहसीलदार बुढार नगर परिषद सीएमओ एनके मिश्रा एवं परिषद के कर्मचारी व सब्जी विक्रेता पत्रकार गण मौजूद रहे।