समाजसेवियों ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध करवाई दवाइयां
अनूपपुर। कोरोनाकाल के बाद भी अब तक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सुधरी नहीं है कहीं दवाई की कमी है तो कहीं डॉक्टर की इस संकटकालीन स्थिति में भी स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी तरह से जनता को नहीं मिल पा रही है जिसका एक नमूना कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां जरूरत अनुसार दवाइयां ना मिलने के कारण आए दिन मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। या तो मरीज बाहर से दवाइयां मंगाते हैं या बिना दवाइयों के घर लौट जाते हैं जिससे अनूपपुर क्षेत्र के जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसे देखते हुए कोतमा के समाजसेवियों ने नई परंपरा शुरू की है जिसमें अस्पताल में अत्याधिक उपयोग होने वाली दवाइयां उपलब्ध कराई गई है।
नई परंपरा की शुरुआत
कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी द्वारा एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में जरूरत पडऩे एवं जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र को समाजसेवियों द्वारा कुछ दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे कि गरीब जनता को निशुल्क में दवाइयां उपलब्ध हो। इसे लोग एक नहीं परंपरा मानकर चल रहे हैं कहना है कि इस परंपरा से कुछ हद तक जनता को राहत मिल जाएगी तथा आने वाले समय पर प्रशासन अगर ध्यान देगा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी। पुनीत कार्य में अभिषेक सराफ, राजकमल तिवारी, प्रदीप उपाध्याय, आशुतोष सराफ, पंकज मिश्रा, राहुल गुप्ता सहित नगर के युवा समाजसेवी शामिल रहे।