सम्मेलन एवं सह प्रशिक्षण का आयोजन, विश्व महिला दिवस पर महिलाओं का किया गया सम्मान

Ajay Namdev-7610528622

राजेंद्रग्राम। विश्व महिला दिवस पर सामाजिक न्याय एवं निरूशम्रजन कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित समस्त पेंशन योजनाओं की राशि में वृद्धि हेतु जनपद स्तरीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्व सहायता भवन में 08 मार्च को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समस्त पेंशन योजनाओं की राशि बढ़ा दी गई है तथा गरीबी रेखा की अनिवार्यता को कल्याणी पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना तथा विकलांग पेंशन योजना में समाप्त कर दिया गया है। इसी प्रकार से 60 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 600 प्रति माह की दर से पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा तथा शासन द्वारा प्रतिवर्ष 100 की वृद्धि भी की जाएगी इसका लाभ आप सभी महिलाएं आवश्यक रूप से लें उक्त कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में वृद्ध महिलाओं का नारियल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
इनकी थी उपस्थिती
कार्यक्रम में जनपद सदस्य राजकुमार सिंह, मीरा पडवार, प्रेमवती सिंह, कलावती मार्को, श्रीमती उर्मिला सिंह, पंचायत इंस्पेक्टर जागृत सिंह, मुकेश चंद्रवंशी, चंद्रवति सिंह, कैलाश सिंह मरावी आदि उपस्थित थें।