सहयोग से ही होगा कोरोना का अंत: रत्नाम्बर पुलिस -प्रशासन व चिकित्सकों के सहयोग की अपील

0

धनपुरी/शहडोल । कोरोना एक जानलेवा बीमारी है ,इसका दायरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । इसका पूर्णतः अंत आप सबके सहयोग से ही संभव है ।अगर आमजन पुलिस प्रशासन व चिकित्सीय स्टाफ का शत प्रतिशत सहयोग करें तो निश्चित ही इस बीमारी का हमारे देश मे शीघ्र ही अंत हो जाएगा । उक्त बात थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित नगर की मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारियों की मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हर बाहर से आने जाने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस के पास होना या एकत्र करना संभव नही है। इसके लिए हर गली मोहल्ले में रहने वाले जिम्मेदार व्यक्ति को पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना होगा । थाना प्रभारी श्री शुक्ला ने अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने समाज के जिम्मेदार व्यक्ति है ,इसलिए लोगो को समझाए की यदि कोई व्यक्ति प्रदेश या देश के बाहर से नगर में आता है तो इसकी सूचना थाने में दे अथवा उस व्यक्ति को समझाइश देकर तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल में उसकी स्क्रीनिंग करवाए ताकि कोरोना के संक्रमण की शंका को दूर किया जा सके ।इसके अलावा यदि कोई बाहरी व्यक्ति किसी के मकान में किराए से रहता हो और वह हाल के दिनों में बाहर से लौटा हो तो उसकी जानकारी भी स्थानीय थाना पुलिस से साझा करें । यह सब कुछ आपकी और हमारी इस कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव व सावधानी के लिए अति आवश्यक है । श्री शुक्ला ने कहा कि यदि आपके मोहल्ले अथवा वार्ड में कोई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संबंधित जांच के लिए आता है अथवा आप स्वयं जागरूकता का परिचय देते हुए अस्पताल जाए तो इन स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सम्मान व आदर पूर्वक व्यवहार करें ।क्योंकि यह लोग दिन रात अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना जैसी घातक बीमारी से आमजन को बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। थाना प्रभारी की अपील का नगर की सभी अंजुमन कमेटियों के पदाधिकारियों ने समर्थन करते हुए कहा कि वह पूरी तरह पुलिस ,प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करेंगे अथवा समाज के लोगो से भी इसमें पूर्णतः सहयोग की गुजारिश करेंगे । साथ ही मस्जिदों से इस बीमारी के संबंध में जागरूकता का ऐलान भी अनवरत जारी रखेंगे । इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया पुरानी बस्ती धनपुरी ,अंजुमन इस्लामिया बिलाल मस्जिद बिलियस नम्बर एक , अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद कच्छी मोहल्ला, अंजुमन इस्लामिया नूरी मस्जिद चंदिया मोहल्ला व इमाम बड़ा कमेटी धनपुरी के सदर, सेकेट्री व अन्य पधाधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed