सुबह होते ही शुरू हो जाती है ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली!

0

सुबह होते ही शुरू हो जाती है ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली

nh43 पर वर्दीधारी गाड़ियों को रोककर करते हैं वसूली

हर टैक्सी वाहन और बड़े वाहनों का बांधते है महीना

अनूपपुर। यातायात पुलिस पुराने अंदाज में शहर से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली करने में जुटी हुई है कोतवाली सीमा अंतर्गत nh-43 के साथ ही जैतहरी अमरकंटक अन्य प्रमुख मार्गों पर सुबह होते ही सफेद पोशाक में यातायात पुलिस के कर्मी अवैध वसूली करने में जुट जाते हैं इस बात का है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 40 में वाहनों की जांच की अनुमति वर्दी धारियों को जिला यातायात अधिकारी या फिर पुलिस अधीक्षक किसने दी हुई है जिसकी सह पर यहां से जा रहे वाहनों को रोककर उनके दस्तावेज जांच करने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है सूत्रों की मानें तो जब से जिला यातायात अधिकारी की नियुक्ति हुई है तब से अवैध वसूली का सिलसिला और तेज हो गया है यातायात विभाग में पदस्थ कुशल सिंह और हुसैन नाम के दो अशकों के साथ ही कुछ अन्य रक्षकों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है जो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के साथी अमरकंटक वाले राजमार्ग पर भी भी है बनाकर वाहनों को रोकते हैं और दस्तावेजों की जांच के नाम पर उनके नंबर और वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर डायरी में मेंटेन करते हैं अवैध वसूली के कारण वाहन मालिक खान से परेशान है लेकिन उन्हें कार्यवाही का भय दिखाकर पुलिस विभाग के अधिकारी अपना दबाव बनाकर अवैध वसूली का काम कर लेते हैं
यही नहीं खबर तो यह भी है कि मुझे बियर से निकलने वाले जाखड़ से लदे के फूलों की प्रभारी द्वारा सूची बनाकर अलग से कुछ पुलिसकर्मियों को इसकी वसूली का जिम्मा दिया गया है जिसका आंकड़ा प्रतिमाह लाखों के पार हो जाता है वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा रही इसी सेवा के कारण वह भी इस संबंध में ना तो कार्यवाही करते नजर आते हैं और मिली शिकायतों पर कोई झांसी करते हैं जिस कारण इनका हौसला दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है वही वाहन चालक और वाहन मालिक लुटने को मजबूर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed