सोशल डिस्टेंस के लिए उमरिया पुलिस ने जारी किए रेड कार्ड @ दोबारा मिले तो होगी, 188 की कार्यवाही

(शुभम तिवारी)
उमरिया। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक घूम रहे लोगों को रोकने के लिए तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए रेट कार्ड जारी किया है, पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को रेड कार्ड भेजते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नई व्यवस्था के तहत रेड कार्ड के माध्यम से कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की सीमा के अंतर्गत निवासरत सभी लोगों को सूचित किया जा रहा है कि कोरोनावायरस कोविड-19 का संक्रमण शहर उमरिया पूरे जिले में संक्रमण रोकने के लिए लागू किया गया है, लॉक डाउन के दौरान आपको अपने घर के अंदर रहना है, अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलना है,लॉक डाउन के दौरान आप अनावश्यक बिना किसी कार्य के घूमते हुए पाए जाते हैं तो आपका नाम पता पिता का नाम आदि उस रेड कार्ड में दर्ज कर यह चेतावनी दी जाएगी।
यदि दोबारा अनावश्यक घर से बाहर निकले तो आप के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आम जनों से अपील की है कि आगामी 14 अप्रैल तक कलेक्टर व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी किए गए टोटल लॉक डाउन का पालन करें, संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस और अन्य दिए गए निर्देशों का पालन करें,तभी संभव है जब हम इसकी बढ़ती हुई चैन को रोक सके।
http://halehulchal.com/फेफड़ों-से-पानी-निकालने-क/