सोसायटी फॉर फ्यूचर ने किया कम्बल वितरण

शहडोल। सोसायटी फॉर फ्यूचर शहडोल द्वारा 24 जनवरी रविवार को दूसरे चरण में सोहागपुर मौलाना आजाद परिसर में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अनेक गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल बांटा गया।
स्मरणीय है कि एस.बी.एफ. पूरे देश में हर साल कम्बल वितरण कार्यक्रम करती आ रही है और पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर अच्छी क्वालिटी का कम्बल बांट रही है। इस वितरण कार्यक्रम के तहत शहडोल में भी दूसरे चरण में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी जरूरतमदों को ठंड से बचने हेतु प्रदान किया जाता है। रविवार को उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीराम हॉस्पिटल के संचालक विजय दुबे, रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय बिजरा, गोपाल दास बंसल, जमील खान, हाजी फतेउल्ला खान, हाजी नबीउल्ला खान, हमीदुल्ला खान, पार्षद सुफियान खान, पूर्व पार्षद अमानुल्ला खान, असलम सिद्दीकी, उबैदुल्ला खान आदि उपस्थित रहे।