स्कूल के संचालक ने की छात्र के नाम में छेडखानी, आरसी इंग्लिश मीडियम स्कूल अनूपपुर का मामला
Ajay Namdev-761052822
अनूपपुर। जिले में निजी विद्यालय के संचालक के द्वारा शिक्षा को पैसे कमाने का जरिया बना लिया गया है, जहां नन्हेें मुन्हें बच्चों का भविष्य के साथ निजी विद्यालय के संचालक के द्वारा खिलवाड किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला अनूपपुर अंतर्गत आरसी स्कूल का सामने आया जहां संचालक के द्वारा छात्र के नाम के साथ छेडखानी की गई और बाद में उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड को चोरी से मंगाकर उसमें भी बदलाव करा दिया गया।
यह है मामला
छात्र की माता बेवा जानकी बाई ने बताया कि मेरे पुत्र का नाम अमन है जो आरसी स्कूल में अध्ययनरत है उसका आरसी इंग्लिश मीडियम स्कूल अनूपपुर में एडमीशिन के समय संचालक की लापरवाही से उसका नाम बदलकर अमय हो गया। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार स्कूल के संचालक व प्रधानाध्यापक को दी लेकिन संचालक की मनमानी के कारण मेरे का पुत्र का नाम नहीं बदला गया। जानकारी अनुसार 11 जनवरी 2019 को कलेक्टर अनूपपुर व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम शिकायत करते हुये बेवा महिला ने अपने पुत्र के भविष्य के साथ निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक व संचालक के द्वारा खिलवाड किया जा रहा जिसके खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत की है।
प्राचार्य ने बदला नाम
बताया गया कि मेरा पुत्र विगत तीन वर्ष से अध्ययनरत है। प्रवेश के समय अमन के नाम से प्रवेश आवेदन पत्र भर के प्रवेश दिलाया गया है कि संचालक की लापरवाही के कारण उसका नाम अमय हो गया और दो वर्ष पूर्व प्रदाय अंक सूची में अमन के स्थान की जगह अमय अंकित कर अंक सूची स्कूल से प्रदान की गई। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पूर्व में भी जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन देकर किया गया है। मेरे पुत्र के सभी दस्तावेजों में अमन नाम अंकित है लेकिन विद्यालय संचालक द्वारा मेरे पुत्र के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। नहीं किसी विसंगति के संबंध में कोई पत्र आज दिनांक दिया गया है।
संचालक ने कर दी छेडखानी
प्राप्त जानकारी अनुसार 10 जनवरी को मुझे अमन के दस्तावेज सत्यापन करवाना है कह के उस के सभी अभिलेख मंगवाये गये तथा बिना मेेरे सहमती के पुत्र का नाम भी आधार अपडेट में करवा दिया गया जिस पर मेरे पुत्र का अमन के स्थान पर अमय किया गया है। यह पूर्णत: छल है तथा अपडेट किये गये आधार की पावती संचालक ने रखली अब मेेरे पुत्र का नाम आधार में बदल जाने से मुझे कई तरह की कठनाई सामने आ रही है।
कार्यवाही की मांग
आरसी इंग्लिश मीडियम स्कूल अनूपपुर के प्रधानाध्यापक व संचालक के द्वारा मेरे पुत्र के आधार को सत्यापन कराये जाने को कह के पुत्र का नाम व स्कूल में छल पूर्वक बदल दिया गया है जिसे सही करवाया जाकर उक्त के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग छात्र की माता बेवा जानकी बाई ने की है।