स्वयं सेवी संस्थाओं ने कायाकल्प को लेकर किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं एवं सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के परिणाम की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पतांजलि योग समिति, महिला योग समिति, युवा कुमारी, भारत स्वाभिमान की जिला इकाई द्वारा 08 जनवरी को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात् उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने हेतु और प्रयास करने के संबंध में सुझाव दिया। इन संस्थाओं ने जिला चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई, परिसर के अंदर बन रहे गार्डन एवं अन्य निर्माण कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर की। जिला चिकित्सालय परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था बाहर करने पर तथा स्टाफ एवं मरीजों को मिल रही सुविधा की सराहना की। निरीक्षण के दौरान डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. एस.सी. राय, जे.पी.एन. शर्मा जिला प्रभारी, मनोज कुमार मिश्रा, सतीश कुमार केशरवानी जिला प्रभारी महिला पतांजलि, सुधा मालवीय, रंजना सिंह, स्टाफ नर्स एवं चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित थे।