हजरत बाबा करामत शाह का 77 वां उर्स 14 से शहडोल में

शहडोल । विगत वर्षों की भांति इस साल भी हजरत बाबा करामत शाह रहमतुल्लाह जैतपुर शहडोल के 77 वां सालाना उर्स का आयोजन 14 माच स 16 मार्च 2020 तक किया जा रहा है । इस मबारक मौके पर इस्तमायी शादियों का इतजाम भी किया गया है . जिसमें हर जोडों को घरेल जरूरत की सामग्रादा जा है , साथ ही आने वाले मेहमानों के भोजन का इंतजाम भी कमेटी की जानव किया जाता है । उपरोक्त जानकारी देते हुए जैतपुर उर्स कमेटी के जनरल सेक्रेट्री चांद खान । नियाजी ने बताया कि 14 मार्च 2020 दिन शनिवार को गुस्ल संदल एवं चादरपाशा की जायेगी . 15 मार्च 2020 दिन रविवार को इस्तमायी शादी ( सामहिक विवाह एव 16 मार्च 2020 दिन सोमवार को हिंदुस्तान के मशहर फिल्म प्ले बैक सिंगर जाहिद नाजा मुंबई एवं आगरा की मशहूर कव्वाला गलनाज साबरी द्वारा रात्रि 8 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला प्रस्तुत किया जाएगा । गौरतलब है कि जैतपुर उर्स कमेटी द्वारा वर्ष 2009 से लगातार गरीब परिवार के लड़के – लड़कियों की इस्तमायी शादियों का आयोजन किया जा रहा है । जनरल सेकेट्री चांद खान नियाजी के मुताबिक प्रारंभिक वर्ष में 3 जोड़ों की शादी कराई गई । तत्पश्चात 2010 में 7 जोड़े , 2011 में 17 जोड़े , 2012 में 12 जोड़े , 2016 में 14 जोड़े , 2017 में 12 जोड़े , 2018 में 10 जोड़े एंव 2019 में जोड़ों की इस्तमायी शादी धमधाम से कराई जा चुकी है । श्री नियाजी ने उसके मुबारक मौके पर कर हा – आम और खास लोगों से उपस्थिति की अपील की है ।