अतिथि शिक्षक संघ ने कलेक्टर को सुनाई व्यथा
Ajay Namdev- 7610528622
वेतन विसंगति को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। अतिथि शिक्षक संघ अनूपपुर के द्वारा बुधवार को कलेक्टर अनूपपुर पहुंचकर अपनी वेतन विसंगति को लेकर शिकायत सुनाई। बताया गया कि 8 जनवरी तक शासन के निर्देशानुसार वर्ग 01,02 एवं 03 को बढा हुआ वेतन 9हजार, 7 हजार, 5 हजार देय है एवं विद्यालय के समस्त प्राचार्यो द्वारा 4 से 5 कालखण्ड प्रति दिवस शैक्षणिक कार्य लिया जा रहा है, किन्तु वेतन 3 कालखण्ड के दर से भुगतान किये जाने की बात कही जा रही है। जिस पर अनूपपुर एवं कोतमा बीईओ बीएम मिश्रा द्वारा स्पष्ट रूप से ऐसा कहा जा रहा है कि डीडीओ में आईएमएफएस में 3 कालखण्ड से किसी को भी अधिक वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि अन्यत्र विद्यालयों में विधिवत् प्रतिदिवस 4 कालखण्ड की दर से भुगतान किया गया है। ऐसी स्थिति में वेतन भुगता के संबंध में विसगंतियां उत्पन्न हो रही है, जिस पर ध्यानकर्षण कर समस्या का निदान व वेतन का नियमानुसार भुगतान करावें। अतिथि शिक्षक संघ के संजय निमग, वीरेन्द्र तिवारी, मनलाल साहू, विपिन तिवारी, प्रदीप सोनी, रावेन्द्र उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।