अनुभूति कार्यक्रम के तहत बच्चों को कराया वन दर्शन
(विपिन शिवहरे-7987171060)
घुनघुटी। स्कूल विद्यार्थियों के प्राकृतिक का नजदीकी से रूबरू कराते हुए पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़ाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए एवं विद्यार्थियों में प्राकृतिक से जुड़े जिज्ञासाओं को पूरा किए जाने के लिए वन विभाग अनुभूति कार्यक्रम चलाया रहा है, वन परिक्षेत्र घुनघुटी में विगत दिवस अनुभूति कार्यक्रम के तहत 90 स्कूली छात्रों को जंगल क्षेत्र के भ्रमण पर लाया गया है, इस दौरान मुख्य वन संरक्षक शहडोल सहित वन विभाग के अधिकारी थे, घुनघुटी वन क्षेत्र की जमडी, अर्जुनी, घुनघुटी बीट स्थान जहां क्रिया काडी नदी का उद्गम स्थान है, वहां सैकड़ों छात्र-छात्राओं का उपस्थिति में यहां भ्रमण कार्यक्रम का आयोजित किया गया, वहीं इस दौरान छात्र-छात्राओं को वन क्षेत्रों का भ्रमण कराकर वृक्षों वन प्राणियों वनस्पतियों के साथ पक्षियों की पहचान भी कराई गई, वहीं चित्रकला अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, छात्र को संबोधित करते ए डी ओ वन संरक्षण शहडोल ने कहा कि प्राकृतिक को बनाए रखने के लिए वन जीव प्राणियों का संरक्षण आवश्यक है, जिस पर शासन स्तर से अनुभूति कार्यक्रम के तहत आप छात्र-छात्राओं को वन स्थित से अवगत कराते हुए संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इसी दौरान एसडीओ राहुल मिश्रा, रेंजर के पी त्रिपाठी, वन समिति के अध्यक्ष गजरूप सिंह एवं घुनघुटी हाई स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।