अनूपपुर। वार्ड नंबर-7 में लटक रहा खतरे का खंभा

वार्ड नंबर-7 में लटक रहा खतरे का खंभा
अनूपपुर। नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर-7 में एक पोल जैसा है जो गिरने की कगार पर है और उस पर विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है, वार्डवासी भयभीत है कि कहीं यह किसी के काल का कारण न बन जाये, जिस स्थल पर पोल को लगाया गया है, उस स्थल को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कभी पोल ही नही लग सकता, लेकिन विद्युत विभाग और ठेकेदार की लापरवाहियों ने नगर में पहले भी पोल में करंट फैलने की वजह से दो गायों की मौत हो गई थी, इसके बाद भी लापरवाह जिम्मेदारो ने वार्ड नंबर सात पर भी उसी घटना को दोहराना चाह रहे है।
वार्डवासियों ने की मांग
वार्ड नंबर-7 के प्रबुद्वजनों ने लटक रहे पोल को जल्द सुधारने की मांग की है, तांकि असमय दुर्घटना होने से बचा जा सके, वैसे भी पोल को नाली में लगा दिया गया है, जिसके कारण कभी भी गिर सकता है और बडे घटना को अंजाम दे सकता है, विद्युत विभाग के एसई से वार्डवासियों ने जल्द सुधार कराने की मांग की है।