अब तक 1 लाख 8 हज़ार रुपए की देशी एवं विदेशी मदिरा हुई ज़ब्त

लोकसभा निर्वाचन दृष्टिगत रखते हुए आबकारी का अमला हुआ सक्रिय
Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। लोकसभा आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी अमला सक्रिय हो गया है। ऐसे सभी स्थल ढाबे, नाके एवं क्षेत्र जहाँ अवैध मदिरा के निर्माण संग्रहण परिवहन तथा बिक्री की गतिविधियाँ संचालित हो सकती है वहाँ आबकारी विभाग के अमले के द्वारा नियमित रूप से दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है। ज़िला आबकारी अधिकारी अमृता जैन ने बताया कि 8 मार्च से 14 मार्च तक की अवधि में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण संग्रहण परिवहन एवं बिक्री के 55 प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही के दौरान 28.08 ली देशी मदिरा, 164 लीटर हाथ भट्टी शराब, 1460 कि ग्रा महुआ लाहन, 2.34 लीटर विदेशी शराब कुल 1 लाख 9 हज़ार 40 रुपए की शराब ज़ब्त की गयी है।