अवैध कोयले से लदा टै्रक्टर पकड़ाया


( शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। सोहागपुर पुलिस ने नियमित जांच के दौरान अवैध कोयले से लदा टै्रक्टर जब्त किया है। थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि रीवा रोड में जांच के दौरान जब टै्रक्टर को रोककर जांच की तो उसमें अवैध कोयला भरा हुआ था। टै्रक्टर को चालक रामदीन बैगा पिता नत्थूलाल बैगा निवासी पड़मनिया थाना सिंहपुर के द्वारा चलाया जा रहा था। वाहन गिरधारी लाल यादव निवासी पड़मनिया का बताया गया है। टै्रक्टर क्रमांक-एमपी-18एबी 0407 को जब्त कर धारा 53/5 मध्यप्रदेश गौण खनिज विनियम नियम 1996 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण को खनिज कार्यालय भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास सिंह, उपनिरीक्षण संजीव कुमार उइके, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह, रामप्रसाद चतुर्वेदी, आरक्षक राजेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, निखिल श्रीवास्तव, दिनेश केवट शामिल रहे।