अवैध पत्थर खदान में दबकर 22 वर्षीय युवक की मौत
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा श्रमिक काॅलोनी के पास अवैध पत्थर खदान में खनन करते समय दब कर 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद सह कर्मियो द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए खदान से कुछ ही दूरी पर शव को दफना दिया गया। जहां तीन दिन बाद अर्जुन कडाकू की सूचना पर पुलिस ने 18 जनवरी को तहसीलदार की उपस्थिति में जमीन खोद कर शव को निकाला गया तथा पंचनामा तैयार करते हुए शव का मौके पर ही पीएम करवाते हुए शव परिजनो को सौंप दिया गया। मामले की जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को कपिलधारा श्रमिक कॉलोनी के बगल से अर्जुन घाट में अवैध तरीके से संचालित पत्थर खदान में पत्थर निकालते समय शिव चरण कुडाकू पिता हीरालाल कडाकू उम्र 22 वर्ष अचानक बडे पत्थर के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी चीख पुकार सुन खदान मे कार्य कर रहे अन्य सहकर्मियो द्वारा शिव चरण को खदान से बाहर निकालते हुए उपचार के लिए उसे तत्काल अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही शिव चरण की मौत हो गई। जिसके बाद सभी शव को वापस घर ले आए तथा रातभर घर में रखने के बाद सुबह बिना पुलिस को सूचना दिए अर्जुन घाट से 500 मीटर दूरी पर ही शव को दफन कर दिया। वहीं 18 जनवरी को अर्जुन कडाकू की सूचना पर बिजुरी पुलिस ने तत्काल प्रतिवेदन एसडीएम कोतमा को भेजा वहीं कोतमा एसडीएम ने तहसीलदार आर.के. सिंह को भेजा गया, जहां तहसीलदार, डाॅक्टर एवं पुलिस की उपस्थिति में खोदाई कर शव को बाहर निकाला गया। जहां पुलिस ने शव निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए तत्काल मौके पर उपस्थित डाॅक्टर मनोज सिंह द्वारा पीएम करते हुए पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनो सहित अन्य लोगो द्वारा घटना के समय पत्थरो की खोदाई में लगे थे। वहीं मृतक के पिता ने खदान मोहम्मद अली नामक व्यक्ति की बताई गई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।