अवैध रेत से लदे 9 वाहन जब्त
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। बीती रात खनिज, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त जांच कार्यवाही में रेत से लदे 9 अवैध वाहनों को जब्त किया गया, सभी वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से धनपुरी थाने में खड़ा कराया गया है, सभी के खिलाफ मध्यप्रदेश अवैध उत्खनन व परिवहन के तहत मामला कायम किया जा रहा है, देर रात की गई इस संयुक्त कार्यवाही के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है।
खमरौध में हुई कार्यवाही
खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां ने बताया कि 12-13 जनवरी की दरमियानी रात तहसील बुढार के ग्राम खमरौध में खनिज अधिकारी व खनिज निरीक्षक की टीम सहित तहसीलदार बुढार, थाना केशवाही, थाना बुढार के द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई, इस जांच दौरान खनिजों का अवैध उत्खनन करते वाहन क्रमांक एमपी 52 जीए 0470, एमपी 18 जीए 4361, एमपी 09 जी3150, एमपी 20जी 9944, एमपी 65जी 0167, एमपी 18जी4797, एमपी18 जी 4799, एमपी 18 जी 2488 टाटा सोलर बिना नंबर को जब्त कर थाना धनपुरी में रखा गया, वहीं प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।