ओपीएम को मिला आईपीएमए पुरस्कार
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने किया सम्मानित
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। एशिया के दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाने ओरियंट पेपर मिल अमलाई ने एक बार फिर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपनी काबिलियत का डंका देश में बजाने का काम किया है, शुक्रवार को नई दिल्ली की एक होटल में आयोजित समारोह में बेहतर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में काम करने के लिए कंपनी को सम्मानित किया गया, जो संभाग के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी उपलब्धि है।
केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित समारोह में वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए ओरियंट पेपर मिल अमलाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता और वरिष्ठ महाप्रबंधक संचालन राजीव सबनी को प्रशस्ती पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया, यह पुरस्कार हर वर्ष ऊर्जा क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले संस्थानों को दिया जाता है। गौरतलब है कि पूर्व में ओपीएम को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण अभियान में प्रभावशाली कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया था, पेपर मिल लगातार ऊर्जा, पर्यावरण के अलावा अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है, जिसके लिए कंपनी को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से नवाजा जा रहा है।