ओह माई गॉड… अपने ही कलेजे के टुकडेे का काट दिया कुल्हाडी से गला
अनिल तिवारी
शहडोल। दो से तीन घंटे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधवाबडा में रहने वाले फोगला कोल ने शराब के नशे में अपने ही कलेजे के टुकडेे के टुकडे-टुकडेे कर दिये। महज पिता की बात न मानते हुए मृतक मैकू बकरी चराने नही गया था और उसकी जगह उसका छोटा भाई संजू बकरी चराने गया था, जब यह खबर फोगला को गली तो वह विफर उठा, शराब के नशे में धुत्त फोगला ने टांगी से अपने बेटे पर गंभीर वार किया, जिससे उसका गला और सीने में गंभीर चोटे आई। रक्तरंजित हो चुके मैकू ने मौका पर ही दम तोड दिया। घटना की सूचना 100 डायल को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी, राकेश बागरी, दिलीप सिंह, नंदकिशोर झारिया, महिपाल नागदेव आदि बधवाबडा पहुंचे, घटना स्थल के पास से ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया वहीं शव का पंचनामा आदि कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।