कमिश्नर ने एस.डी.एम. कार्यालय ब्यौहारी का किया निरीक्षण
सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कमिश्नर जे.के. जैन ने एस.डी.एम. कार्यालय ब्यौहारी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने एस.डी.एम. कार्यालय परिसर में समुचित साफ -सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर उपस्थित एस.डी.एम. और तहसीलदार को निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर की समुचित साफ -सफाई कराएं। कार्यालय परिसर में रखे कचड़े और ईटों के टुकड़े को तत्काल हटाए। कमिश्नर ने कार्यालय परिसर में वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए। उन्होनें एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित नलकूप का भी निरीक्षण किया तथा नलकूप पाइपों से होने वाले पानी के सीपेज को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने एसडीएम कार्यालय परिसर की झाडिय़ों को भी हटाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय एवं एसडीएम पी.के. पाण्डेय उपस्थित रहे।
लोकसेवा केंद्र का भी किया निरीक्षण
कमिश्नर ने एस.डी.एम. कार्यालय ब्यौहारी में स्थित लोकसेवा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोकसेवा केंद्र में प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली गई। इस मौके पर कमिश्नर को अवगत कराया गया कि आज लोकसेवा केंद्र में 64 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके निराकरण की प्रक्रिया की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होनें आय प्रमाण-पत्र और निवास प्रमाण पत्र के आवेदनो का भी निरीक्षण किया तथा आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होनें एक दिवस में निराकरण के लिए लोकसेवा केंद्र को प्राप्त होने वाले आवेदनों की भी जानकारी ली।