कलश यात्रा के साथ पंचकुंडी श्री हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ

0

धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

(Amit Dubey-8818814739)
बुढ़ार। राम जानकी मंदिर प्रांगण में पंचकुंडी महायज्ञ की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। बुधवार को प्रात: 11 बजे से कलश शोभा यात्रा के साथ पंचकुंडी श्री हनुमत यज्ञ का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा के पूर्व समस्त जजमानों का तदुपरांत दस विधि स्नान वाराणसी सहित बुढ़ार के समस्त आचार्यों की वेद ध्वनि के साथ संपन्न हुआ। शोभायात्रा में ढोल नगाड़े गाजे-बाजे एवं आकर्षक झांकियां देखने को मिली शोभा यात्रा में चल रही महिलाओं एवं आचार्यों का लोगों ने अपने घर के सामने स्वागत किया। शोभा यात्रा इतनी विशाल थी कि जिस मार्ग से निकले उस मार्ग में घंटों जाम लग जाते थे, शोभायात्रा में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया नगर के गणमान्य नागरिक एवं महिलाओं का जत्था कलश रखकर आगे-आगे और उसके पीछे आचार्यों की गाड़ी एवं घोड़े की बग्गी में छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चे राम, लक्ष्मण, कृष्ण बनकर शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा में बजरंगबली की विशाल प्रतिमा भी शामिल रही। शोभा यात्रा मंदिर के प्रांगण से होते हुए कोतमा रोड, सिनेमा रोड, बनियान मोहल्ला होते हुए रामजानकी मंदिर पहुंची।


हुआ भव्य स्वागत
श्री हनुमत महायज्ञ की कलश यात्रा के दौरान नगर की सामाजिक एवं खेल संस्था द्वारा कलश यात्रा में शामिल धर्मावलंबियों का स्वागत फू्रटी वितरण कर स्वागत किया गया, इस दौरान फै्रंड्स स्पोट्र्स एंड कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश विशनानी, अवधेश पांडे (पिंटू), विक्रम सिंह (विक्की), बाबूलाल गुप्ता, योगेंद्र सिंह, आनंद त्रिपाठी, जुगुल मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, अर्जुन सोनी, संतोष प्रजापति व राकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed