कलेक्टर ने की बायो मैट्रिक अटेण्डेंस की समीक्षा
उमरिया । कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सोमवार को समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक बायोमैट्रिक अटेण्डेंस की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्यालयों में अटेण्डेंस हेतु बायोमैट्रिक मशीन लगाई जा चुकी है और अधिकांश कार्यालयों में उपस्थिति भी दर्ज कराई जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर सुरेंद्र तिवारी तथा वीडीओ करकेली राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि उनके जनपद में सभी ग्राम पंचायतों में बायो मैट्रिक मशीन लगाई जा चुकी है। ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस की उपस्थिति भी बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से दर्ज कराई जा रही है। कलेक्टर ने सभी विभागो ंके जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे जनपद स्तर पर अपने विभाग के अमले को जनपद कार्यालय में लगाए गए ई अटेण्डेंट सिस्टम की फालो करने हेतु निर्देशित करें। इसी तरह मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने वाले विभिन्न विभागो के अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायतो में अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन मे दर्ज कराए। बैठक में अपर कलेक्टर बी. के. पाण्डेय, एसडीएम बांधवगढ़ एल. के. पाण्डेय सहित विभिन्न विभागो ंके अधिकारी उपस्थित रहे।