कोयला चोरी कर रहा युवक केबल से टकराने से मृत

0

Ajay Namdev-7610528622

नही रूक रहा मालगाड़ी से कोयला चोरी का सिलसिला
अनूपपुर।
बिजुरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर राजनगर ओपन कास्ट खदान से कोयला लादकर पहुंची मालगाड़ी के 58 बैगनों में सबसे पीछे लगी बैगन के पास जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर व अन्य तकनीकि कर्मचारियों ने देखा कि बैगन के अंदर एक युवक की झुलसी लाश पड़ी है। युवक की उम्र लगभग 25 के आस-पास बताई जाती है। पास ही बैगन के पास 4 बोरियों में कोयला भरा हुआ पाया गया। हालांकि मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना तत्काल रेलवे ने जीआरपी अनूपपुर चौकी सहित बिजुरी थाने को दी। घटना दोपहर 2.30 बजे से 2.45 बजे के बीच की बताई जाती है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक कोयला चोरी की नियत से बैगन पर चढ़ा था, जहां कोयला चोरी के दौरान चार बोरियों में कोयला भरकर बैगन के नीचे फेंका भी, लेकिन सम्भावनाएं है कि बैगन से पांच फीट की उंचाई से गुजरी 25 हजार केवी उच्च क्षमता की ओएफ केबल के सम्पर्क में आ गया, जहां सम्पर्क में आते ही जोरदार धमाका हुआ और पलभर में युवक झुलसकर बैगन में गिर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पूर्व सालभर बिजुरी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कोयला चोरी के दौरान एक युवक की मौत बैगन में करंट से झुलसकर हो गई थी। जबकि रेलवे की ओर से जीआरपी के दो जवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए तैनात किए गए है। बावजूद बिजुरी रेलवे स्टेशन पर कोयला चोरी की घटना और इसमें युवक की मौत का मामला सामने आया, जबकि इसी प्रकार रोजाना राजनगर और कोतमा स्थित सायडिंग से बैगनों पर चढ़कर सर्वाधिक कोयला चोरी को अंजाम दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed