कोरोना अलर्ट के बाद भी भारत गैस एजेंसी में लगा लोगों का हुजूम

(अनिल तिवारी )
शहडोल । कलेक्टर तथा जिला दंडाधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह द्वारा आज 23 मार्च को जिले में लॉक डाउन की घोषणा के बाद व आदेश जारी किए जाने के बाद भी मुख्यालय के गांधी चौराहे के समीप स्थित भारत गैस एजेंसी के संचालक अमित चपरा द्वारा अपना प्रतिष्ठान खोला गया है।
जहां गैस लेने के लिए लोगों का हुजूम लग गया है, नियमतः गैस की बुकिंग ऑनलाइन या सेल फोन पर आदेश देकर भी की जा सकती है और एजेंसी संचालक को इस बात के भी आदेश है कि वह उपभोक्ताओं तक गैस सिलेंडर घर तक पहुंचा कर दें, लेकिन यहां की परंपरा तो देश और दुनिया के कानूनों से जुदा ही है। पूर्व से ही यहां भीड़ लगाकर नंबर लगाने और सीधे गोदाम से गैस सिलेंडर बांटने की प्रथा कोरोना के संकट पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम कब कोरोना के संकट को बढ़ा दे, यह कहा नहीं जा सकता, स्थानीय जनों ने जिला प्रशासन से इस संदर्भ में ध्यान देकर नियम पूर्वक कार्यवाही करने की मांग की है।