कोरोना वायरस के कारण अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा तत्काल प्रभाव से स्थगित

(चंद्रेश मिश्रा)
धनपुरी-वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में है मध्य प्रदेश में भी इस वायरस के संक्रमण को देखते हुए पहले ही सभी स्कूलों तय में 31 मार्च तक के अवकाश घोषित कर दिए गए थे अब मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने विश्वविद्यालय की समस्त वार्षिक परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है इस संबंध में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में पदस्थ सहायक कुलसचिव गोपनीय बीएल साकेत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय की आगामी 24 मार्च से शुरू होने वाली बीए बीएससी बी कॉम अन्य पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षा अग्रिम आदेश आने तक निरस्त कर दी है
शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय बुढार के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना-कोरोना वायरस के कारण अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की समस्त वार्षिक परीक्षा अग्रिम आदेश आने तक निरस्त कर दी हैं शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय के विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है की 24 मार्च से शुरू होने वाली समस्त पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षा महाविद्यालय में संचालित नहीं होंगी अग्रिम आदेश आने पर विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा ज्ञात हो कि परीक्षार्थियों को स्पष्ट एवं प्रमाणित जानकारी परीक्षा के संबंध में नहीं मिल पा रही थी जिसके कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे थे सोशल मीडिया पर कहीं परीक्षा निरस्त होने के संदेश तो कहीं परीक्षा होने के संदेश तेजी से वायरल हो रहे थे जिसके कारण विद्यार्थियों को यह नहीं समझ आ रहा था कि आखिर किस पर विश्वास करें इस संबंध में जब शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय बुढार की प्राचार्य श्रीमती आशा अग्रवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मैं भोपाल से लौट रही है आदेश आए हैं या नहीं इसकी जानकारी पहुंचने के बाद ही दे पाऊंगी लेकिन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में पदस्थ सहायक कुलसचिव गोपनीय बीएल साकेत ने स्पष्ट जानकारी देते हुए यह बताया कि अग्रिम आदेश आने तक विश्वविद्यालय की समस्त वार्षिक परीक्षा तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है विद्यार्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जैसे ही उच्च शिक्षा विभाग से वार्षिक परीक्षा के लिए निर्देश प्राप्त होंगे उसकी जानकारी टाइम टेबल के साथ सभी को मिल जाएगी