खुलासा: चना चोरी करने खेत में घुसा था मृतक, साक्ष्य छुपाने लाश को भूसे में रखकर दिया जला

0

(शुभम तिवारी)
शहडोल। जिले के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खंभाटोला में 4 मार्च की सुबह मिली अधजली लाश की गुत्थी खैरहा पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस की माने तो मृतक आधी रात को गांव में रहने वाले मदन सिंह, सहन सिंह व संतोष सिंह के द्वारा रामलाल के खेत में जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए बिछाई गई विद्युत प्रवाह वाली तार की चपेट में आकर मर गया था, जब इसकी खबर खेत के मालिक को लगी तो, उसने पास में स्थित माया राम के खेत में पकड़ी लकड़ी और पैरा में लाश को उठाकर डाल दिया और मामले से बचने के लिए उसने उसमें आग लगा दी थी, बहरहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए भादवि की धारा 304, 201 व 34 के अलावा 135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
यह हुआ मौत से पहले
खैरहा थाना अंतर्गत खंभाटोला में रहने वाले रामलाल गोड़ अपने खेतों में लगी फसल को खराब करने वाले जंगली सुअरों से खासे परेशान थे, फसल को बचाने के लिए रामलाल ने मदन सिंह, सहन सिंह व संतोष सिंह के माध्यम से बांस की खूटियों में जीआईतार फैला कर मेन लाईन के विद्युत प्रवाह से उसे जोड़ दिया, रात करीबन 9.30 के आस-पास मृतक घनश्याम यादव अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 एमसी 8699 से यहां पहुंचा, मोटर सायकल खड़ा करने के बाद वह रामलाल के खेत में चना तोडने के लिए घुसा, जहां वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब तीनों आरोपी खेत में पहुंचे तो जानवर की जगह व्यक्ति को वहां मृत अवस्था में देख उनके होश उड़ गये। जिसके बाद उन्होंने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को माया राम के खलियान में पैरे और लकड़ी से ढाक कर जला दिया था।
इनकी रही सहभागिता
4 मार्च को जब माया राम ने अपने खेत में किसी व्यक्ति की अधजली लाश की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करने के बाद विवेचना शुरू कर दी और जल्द ही पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा भी उठा दिया। पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी धनपुरी के निर्देशन में खैरहा प्रभारी उदय भान सिंह, बृजेन्द्र सिंह तोमर, राम सिंह कोरचाम, बालेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, परिमाल सिंह, साउल मोरिस, गणेश पाण्डेय, रोशन कुमार, पार्थ, रामनाथ तथा सायबर सेल शहडोल के कर्मचारियों की भूमिका प्रमुख रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed