चप्पे-चप्पे पर समूचे क्षेत्र में होगी तीसरी नजर
रिपोर्ट- राजेश सिंह
बढ़ती वारदात को लेकर नपा अध्यक्ष ने उठाया कदम
अनूपपुर। नगरपालिका परिषद पसान क्षेत के अंतर्गत बढ़ती अपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने समूचे क्षेत्र में तीसरी नजर की निगरानी करने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। नगरपालिका की परिषद बैठक में इस बात का प्रस्ताव पास किया गया है कि अब समूचे क्षेत्र के प्रमुख चैराहो में सीसीटीव्ही कैमरा लगाया जायेगा। जिससे नगर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुष लग सके। नगरपालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने बताया कि नगर के भालूमाड़ा जमुना के प्रमुख चैराहो में सीसीटीव्ही कैमरे शीघ्र लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लग जाने से नगर में हो रही वारदातों पर विराम लगेगा। हाल ही में काॅलरी कर्मचारी के गले से सोने की चैन स्केचिंग की घटना के बाद नगरपालिका अध्यक्ष ने यह निर्णय लेने का फैसला लिया। इस फैसले में परिषद के सभी नगरपालिका पार्षद भी अपनी सहमति दे दिये है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही पसान नगरपालिका क्षेत्र तीसरी नजर के निगरानी में होगा।