चाकू की नोंक पर धमका रहे युवको को पुलिस ने दबोचा

(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बका चमकाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। धनपुरी पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी प्रकाश कुमार तिवारी पिता रामनिवास उम्र 32 वर्ष लोहे का चाकू लेकर लोगो को डरा धमका रहा है। पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा है। वही सोहागपुर थाना अंतर्गत दो अगल-अलग जगहों से पुलिस ने दो युवकों को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष कोल को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा मंगलवार को ही आरोपी आभाष जार्ज को बका चमकाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।