चित्रकला प्रतियोगिता से दिया स्वच्छता का संदेश

प्रतिभागियों को सीएमओ ने किया पुरस्कृत
(अनिल लंहगीर +91 93295 37839)
बुढ़ार । स्वच्छता सतरंगी अभियान के तहत शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नगरपरिषद के द्वारा कराया गया, जिसमें विद्या सागर स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय के 33 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, स्वच्छता से जुड़ी चित्रकला बनाकर स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तानिया मोटवानी, द्वितीय दिशा जैन एवं तृतीय प्रिया केवट ने हासिल किया, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सीएमओ ने पेन देकर पुरस्कृत किया। आयोजन में सीएमओ सुश्री सुलेखा जाटव, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अविनीश मिश्रा, संजय द्विवेदी, विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।