चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर, दो संदेही गिरफ्तार


(शिरीष नंदन श्रीवास्तव-9425181620)
शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत बलपुरवा स्थित एक घर के बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घुस गए। खबर के मुताबिक बलपुरवा निवासी वीरेश श्रीवास्तव के घर पर देर रात करीब 03 बजे चोरो ने धावा बोल दिया। चोरी हुई या सिर्फ प्रयास तक ही सीमित हो गया यह स्पष्ट नही सका है। थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही शिवम कालोनी से देर रात दो संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि मकान मालिक वीरेश श्रीवास्तव नौकरीपेशा है और वे बिलासपुर में रहते है, खाली घर पाकर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरो की आहट सुनकर आसपास रहने वाले किरायेदारो की नींद खुल गई, जिसके वहा से चोर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते कुछ मिनट बाद ही नगर के शिवम कालोनी से पुलिस ने दो संदेहियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बीते साल भी हुई थी चोरी
पीड़ित के परिजनों के मुताबिक बीते साल भी चोरो ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिसमे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पार कर दिया था। पीड़ित के मुताबिक पिछली बार चोरो ने करीब 3 लाख रुपये की सम्पत्ति चुरा ले गए थे, जिसका अभी तक कुछ सुराग नही लगा।