छापामारी में धराये 11 जुआरी

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 मार्च को पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की पाण्डव नगर महेन्द्र चाट वाले के मकान के पास कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम ने छापमारकर 11 आरोपियों को दबोच लिया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक मांझी, छोटू पाठक, राकेश गुप्ता, विवेक शुक्ला, घनश्याम सोनी, राकेश गुप्ता, विकास आसवानी, सुरेन्द्र चौरसिया, सोनू त्रिपाठी, पिन्टू गुप्ता, लल्लू गुप्ता, सोनू त्रिपाठी, पिंटू गुप्ता, लल्लू गुप्ता से 78 हजार रूपये व ताश के पत्ते जब्त कर 13 जुआं एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया, उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक कुंदन मानेवश्वर, सदानंद गोदेवार, रामराज पाण्डेय, संतोष कोल, महेन्द्र पाल, मृगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द की उल्लेखनीय भूमिका रही।