जर्जर हालत में रपटा और सड़क

0

ग्राम गोरईया को जोड़ने वाली शहर की सड़क बदहाल

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । ग्राम पंचायत गोरइया को पाली शहर से जोड़ने वाली गंजरा नाला में वर्षो पूर्व बनी रपटा जर्जर हालत में है जिसमे आवगमन के दौरान कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है। नगर के वार्ड 10 सगमनिहा टोला के समीप ग्राम गोरइया को जोड़ने के लिए वर्षो पहले एसईसीएल के द्वारा गंजरा में रपटा निर्माण किया गया था जो धीरे धीरे टूट चुका है। इस मार्ग से प्रतिदिन शहरी क्षेत्र के छात्र गोरईया में संचालित विद्यालयों सहित महाविद्यालय में पढ़ने जाते है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी भी पाली नगर में आने के लिए इसी सड़क व रपटा का उपयोग करते है जिन्हें बदहाल सड़क और जर्जर रपटा से बेहद परेशानी हो रही है। जबकि उक्त रपटा में मरम्मत कार्य कर सड़क निर्माण कर दिया जाए तो लोगो को अच्छी सुविधा मिलने के आसार है। इस सम्बंध में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगो ने जल्द ही गंजरा में बने रपटा और सड़क के मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की है। इस सम्बंध में सीईओ रामेश्वर पटेल का कहना है कि जल्द ही उक्त सड़क में निर्माण कार्य व रपटा का मरम्मत कार्य कराया जाएगा वही सीएमओ आभा त्रिपाठी ने भी जल्द आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। गौरतलब है कि उक्त रपटा का सुधार कार्य कर दोनो तरफ सड़क का निर्माण कार्य किया जाए तो लोगों को एक नई उपलब्धता मिलेगी साथ ही जो लोग अब तक पूरे नगर का भृमण कर पाली प्रोजेक्ट व गोरइया गांव जाते है उनके समय की बचत भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *