जामुन की लकड़ी का अवैध परिवहन करते मेटाडोर पकड़ाया

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। मंगलवार को गस्ती के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर ए.के.निगम ने रात्रि 8.30 बजे ग्राम परसवार में जामुन प्रजाति की लकडी परिवहन करते मेटाडोर वाहन क्र.MP 19 GA1142 पकडा गया। वाहन मे वैध रिकार्ड न होने के कारण अवैध परिवहन के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई तथा वाहन को वनविभाग ने डिपो सीतापुर में लाकर खडा कराया गया। जानकारी अनुसार वाहन बिरसिंहपुर पाली निवासी पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की है। उक्त कार्यवाही मे परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर लोकमणि रौतेल, वनरक्षक सुरेश प्रजापति, नर्वदा पटेल एवं अंगेश्वर लाल साहू की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed