जिले के विकास में चट्टान की तरह अडिग रहूंगा: कलेक्टर

जिला चिकित्सालय बनेगा आदर्श चिकित्सालय, सरकारी जमीनों का होगा संरक्षण
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। सीएसआर के तहत सीबीएम प्रोजेक्ट ने प्रभावित गांवों में क्या-क्या काम किया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है, हरे-भरे वृक्षो की कटाई पर रोक, वृक्षारोपण के कार्य को जोर दिया जाएगा। नगर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जाएगा, ताकि नगर अतिक्रमण मुक्त हो सके, हम सभी का दायित्व है कि सरकारी जमीनों का संरक्षण हो और जलशयो कि सुरक्षा के संबंध में गंभीर कदम उठाया जाएगा। जिले के विकास में मैं चट्टान की तरह अडिग रहूंगा। उक्त बात पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवागत कलेक्टर ललित दाहिमा ने कहा। उन्होंने कहा कि जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा और जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाया जाएगा। जिसे प्रदेश भर सुमार किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल संरक्षण और संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं जिले में पौधरोपण कर जिले को हरा-भरा किया जाएगा। कलेक्टर रविवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में प्रेस से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीडि़तों और वंचितों को त्वरित न्याय मिले इनके प्रयास किए जाएंगे तथा इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। कलेक्टर ने कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों से भी कहा कि वह समर्पित भाव से शासकीय कार्यों का निर्वहन करें। पीड़ितों के कार्य को प्राथमिकता से कर पीडि़तों की दुआएं ले। कलेक्टर ने कहां की जनसुनवाई कार्यक्रम की ओर अधिक प्रभावी और कारगर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।