जैतहरी पुलिस ने की 50 हजार की देशी शराब जप्त

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। जैतहरी पुलिस के अनुसार बुधवार की रात लगभग साढे 11 बजे के सूचना मिली कि राठौर चौंक के पास दो युवक अवैध देशी शराब बिक्री के लिये रखा हुआ है। नवागत थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला के मागदर्शन में पुलिस ने युवकों का दबोच लिया। युवकों से पुलिस ने 5 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। जिसमें देशी शराब के 48 पाव के 5 कार्टून मिले जिनकी कीमत 50हजार रूपये है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्थानीय दुकान में बेचने के उद्देश्य से अनूपपुर दुकान से लाया गया है। उक्त शराब का मालिक पंकज सिंह निवासी बिलासपुर है। पूछताछ में आरोपी ने अपना बबलू सिंह पिता शंभू सिंह व अनिल गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता बताया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये थाने से ही जमानत पर छोड दिया गया है। जानकारी मिली कि लायसेंसी पर देशी शराब बेचने की अनुमति नहीं है।