टोटी न होने से सडको पर बह रहा हजारों लीटर पानी

Ajay Namdev-7610528622

जैतहरी। नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 9 में मानस भवन में प्रतिदिन हजारों लीटर पानी का दुरुपयोग हो रहा है। बताया जाता है कि मानस भवन के चहारदीवारी में नगर परिषद द्वारा लोगों को पेयजल सुविधा के लिए नल लगाया गया है, लेकिन नल में टोटी ना होने के कारण पानी का बह रहा है। एक और जल संरक्षण व पानी रोको अभियान के नाम पर शासन द्वारा मुहिम चलाई जाती हैं व प्रचार-प्रसार के माध्यम से जल का दुरुपयोग न करने का आवाहन किया जाता है, लेकिन मानस भवन में खुलेआम नल से पानी बह रहा है। इस ओर नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी का ध्यान देना तक उचित समझ रहे। बदहाल स्थिति में सड़क नागरिकों को हो रही असुविधा जैतहरी वार्ड क्रमांक 9 में स्थित सड़क इन दिनों बदहाल स्थिति में है जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि लक्ष्मी नारायण शुक्ला के घर से लेकर फूटा तालाब तक मार्ग की स्थिति दयनीय अवस्था में है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा मार्ग की बदहाल स्थिति में सुधार कार्य कराने ठोस पहल नहीं की जा रही है जिसके कारण स्थानीय वार्डवासियों में नपा के प्रति असंतोष व्याप्त है। इसके अलावा वार्ड के पार्षद द्वारा भी मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा जिसके कारण नागरिक परेशान हैं।