ठेंगरहा रोजगार सहायक ने मनमाने ढंग से खर्च किये लाखों@ मिला नोटिस

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। जयसिंहनगर जनपद पंचायत के ग्राम ठेंगरहा के रोजगार सहायक व प्रभारी सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जयसिंहनगर ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए नियमों से परे हटकर किये गये भुगतान के संदर्भ में नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। जनपद कार्यालय द्वारा प्रभारी सचिव ओमकार यादव को दिये गये नोटिस में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पंचायत अंतर्गत कुदरा टोला में 14 वें वित्त से आंगनबाड़ी भवन के निर्माण भुगतान की राशि 61 हजार 243 व 39 हजार 929 रूपये दिव्यांश इंटर प्राइजेज को दी गई है, पंचायत सचिव ने उक्त भुगतान करते समय पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत 14 वें वित्त के संदर्भ में विभागीय दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया, इस संदर्भ में सीईओ ने नोटिस जारी करते हुए पंचायत सचिव से नोटिस मांगा है।